कहा जाता है शक्तिशाली मुहूर्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं जिसे भी शिव कृपा और सिद्धि पानी हो इस मुहूर्त में यंत्र सिद्ध कर अगर वह धारण करता है तो इसमे संदेह है ही नहीं की उसे शिव कृपा न प्राप्त हो ।जब कभी भी शिवरात्रि में मंगलवार रात के समय शतभीषा नक्षत्र पड़े तब इस यंत्र को सिद्ध कर धारण करने वाला साधक शिव समान तेजस्वी बन जाता है धन की चाह रखने वाला प्रचुर संपत्ति प्राप्त करता है । इस कवच यंत्र को गले में पहनकर कितनी भी भयंकर तांत्रिक साधना की जा सकती है साधक का कोई भी शक्ति कुछ भी नहीं बिगाड़ पाती है ।