जब देवी साक्षात दर्शन दे तो उनसे वचन लेकर धन और दरिद्रता दूर करने का उपाय प्राप्त करे ।इनकी साधना कभी खाली नहीं जाती साधक असफल भी रहे तो भी उसे जिंदगी में कभी न कभी धन लाभ होता ही है अगर इनकी पूर्ण सिद्धि हो जाये तो साधक कुबेर बन जाता है उस से ज्यादा धनी कोई नहीं रह जाता है । इन्हे माँ बहन या पत्नी के रूप में सिद्ध किया जा सकता है लेकिन सारे नियम यक्षिणी साधना के लगेंगे जहां माता लक्ष्मी चारभुजा धारणी है। वही कमला यक्षिणी दो भुजा है। मानवीय रूप में दिखाई पड़ती हैं। यह बहुत ही अधिक सुंदर और धन बरसाती हुई दिखाई पड़ती हैं।माता लक्ष्मी की वह व्यक्ति स्वयं संतान हो जाता है जो कमला यक्षिणी को पूर्ण सिद्ध कर लेता है।