महा काली सिद्ध होने पर सभी सिद्धियाँ प्रदान करती है इनका साधक संसार मे कुछ भी कर सकने की सामर्थ्य रखता है मंत्र साधना में सफल होने से रोगों से मुक्ति मिलती है | शरीर को बल और बुद्धि प्राप्त होती है | हर प्रकार के भय और डर आदि तो माँ काली के स्मरण मात्र से ही दूर होने लगते है | माँ काली साधना से माँ की दस महाविद्याओं में से प्रथम विद्या सिद्ध होती है | माँ काली की साधना करने वाला साधक सम्पूर्ण जीवन मृत्यु के भय से मुक्त होकर जीता है | माँ काली साधना धन-लक्ष्मी, सुख-शांति व मान-सम्मान आदि सम्पूर्ण सुखों को देने वाली है |